कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण 7 महीने तक बंद रहने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) (केएनपी) को बुधवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने केएनपी को पुनः खोलने की औपचारिकता निभाई और उम्मीद जताई कि महामारी के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुए राज्य के पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवन मिलेगा. हर साल मानसून के दौरान जब राज्य में बाढ़ आती है तब उद्यान को अप्रैल के अंत से पांच महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. इस वर्ष लॉकडाउन लागू होने के कारण मार्च में उद्यान को बंद कर दिया गया था. सोनोवाल ने कहा कि काजीरंगा में और इसके आसपास बेरोजगार युवाओं को पर्यटन संबंधी गतिविधियों से फिर से रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा, कि कोविड-19 के कारण आर्थिक संकट की मार झेल रहे जीप सफारी से जुड़े लोगों को राज्य सरकार ने एक बार की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र को उबारने के लिए राज्य सरकार भविष्य में ऐसे और कदम उठाएगी.
BIG NEWS ????????
— Kaziranga National Park & Tiger Reserve (@kaziranga_) October 15, 2020
????21st October ⏰11:00am@kaziranga_ reopens for Nature Lovers @sarbanandsonwal @CMOfficeAssam @ParimalSuklaba1 @ntca_india @moefcc @alka_b87 pic.twitter.com/DpMAuxbIGw
काजीरंगा के गैंडों को शिकारियों से बचाने के लिए 'करीना' और 'बबली' की तैनाती
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं