होमफोटोअसम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, जीप पर सैर और हाथी की सवारी का लिया आनंद
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, जीप पर सैर और हाथी की सवारी का लिया आनंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया. जंगल सफारी के दौरान वह हाथी पर बैठे नजर आए. वहीं, उन्होंने जीप से भी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का कुछ सफर तय किया. पीएम मोदी 8 मार्च की शाम को काजीरंगा नेशनल पार्क में ही रुके थे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम 'वन दुर्गा' के सदस्यों से भी मुलाकात की. नेशनल पार्क में इस टीम ने वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है.
असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गैंडों के सबसे बड़े निवास स्थान, पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियों, डॉल्फ़िन की बढ़ती आबादी और बाघों की सबसे ज्यादा घनत्व वाले स्थानों में से एक है.
काजीरंगा एक पॉपुलर हॉलिडे डेस्टिनेशन है, जो देश और दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है. इसमें 2200 से अधिक भारतीय एक सींग वाले गैंडे रहते हैं, जो उनकी कुल विश्व आबादी का लगभग 2/3 हिस्सा है.