Created By- Seema Thakur
पीएम मोदी की तरह आप भी घूमकर आ सकते हैं मां गंगा का मायका
Image Credits: Instagram
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक जिला है जिसका नाम मुखबा गांव है.
Image Credits: Instagram
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के दौरे पर मुखबा में मां गंगा की पूजा करने जा रहे हैं.
Image Credits: Instagram
मुखबा गांव गंगोत्री धाम का शीतकालीन स्थल है जहां मां गंगा की शीतकालीन पीठ की पूजा होती है.
Image Credits: Instagram
मुखबा को मां गंगा का मायका कहकर भी पुकारा जाता है. इसे मुखीमठ भी कहते हैं.
Image Credits: Instagram
मुखबा गांव में हिमालय की गोद में बहती हैं मां गंगा. यह गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का भी गांव है.
Image Credits: Instagram
यहां मां गंगा के दर्शन करने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने भी जा सकते हैं.
Image Credits: Instagram
यहां ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं. मुखबा से कुछ दूरी पर ही हरसिल और धराली भी घूम सकते हैं.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here