Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

कपूर फैमिली ने की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या थी वजह?

Image credit: Instagram 

भारतीय सिनेमा जगत के 'ग्रेट शो मैन' राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न जबरदस्त होगा. 

Image credit: Instagram 

कपूर फैमिली पूरी आन बान शान से उत्सव की तैयारी में जुटी है. परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है.

Image credit: Instagram 

खुशी का इजहार पूरे परिवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया है. 

Image credit: Instagram 

करीना कपूर ने तो तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं.

Image credit: Instagram 

करीना ने लिखा, "हम अपने दादा के जीवन और विरासत के जश्न को मनाने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं".

Image credit: Instagram 

उन्होंने लिखा, "इस खास दोपहर के लिए मोदी जी का धन्यवाद. इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, अटेंशन और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है".

Image credit: Instagram 


करीना ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ पोज देते हुए कपूर परिवार की तस्वीर साझा की. 

Image credit: Instagram 

तस्वीर में करीना के साथ करिश्मा कपूर, नीतू सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, सैफ अली खान के साथ अन्य सदस्य नजर आए. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here