munawar-ywkoonwxal.jpg

20 घंटे सफर, देखिए पोलैंड से यूक्रेन ट्रेन से कैसे पहुंचे पीएम मोदी

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

23/08/2024
munawar-eajbbguras.jpg

पीएम मोदी पोलैंड अपनी पहली विदेश यात्रा पर गए हुए हैं, यहां कई भारतीय परिवारों ने उनका खूब स्वागत किया और मिले.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: PTI

munawar-eajbbguras.jpg

लेकिन उसके बाद पीएम मोदी का अगला स्टेप यूक्रेन है, और इस देश में वो एक ट्रेन के जरिए 20 घंटे का सफर करके पहुंचे हैं.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: PTI

munawar-eajbbguras.jpg

ये सफर पीएम मोदी ने रेल फोर्स वन नाम की यूक्रेन की लग्ज़री ट्रेन में किया है.

Image Credit: X/KiranKS

सिर्फ लग्ज़री ही नहीं इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी हैं. अटैक से बचाने के लिए इस ट्रेन को डीज़ल की जगह इलेक्ट्रिक तरीके से चलाया जा रहा है.

Image Credit: PTI

क्योंकि यूक्रेन में काफी लंबे समय से युद्ध चल रहा है, वहां सबकुछ तबाह हो चुका है. एयरपोर्ट्स बंद हैं और शहर पूरा ठप्प है.

Image Credit: PTI

इस ट्रेन के अंदर हर वो सुविधा है जो आपको एक लग्ज़री होटल में मिलती है, बता दें ये ट्रेन पहले रूस और यूक्रेन के बीच मौजूद समुद्री एरिया में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी.

Image Credit: Pixabay

लेकिन रूस ने इस द्वीप कब्जा जमाया और यूक्रेन के साथ युद्ध हुआ. तब से ये ट्रेन वर्ल्ड लीडर्स या फिर VIP मेहमानों को युद्धक्षेत्र बने यूक्रेन में लाने ले जाने के लिए काम में लाई जा रही है.

Image Credit: Pixabay

पीएम मोदी ही नहीं यूक्रेन तक पहुंचने के लिए इस ट्रेन में 20 घंटों का सफर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी कर चुके हैं.

Image Credit: PTI

पीएम मोदी इस ट्रेन से यूक्रेन के कीव पहुंचेे, अब वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से 7 घंटों की मुकालात के बाद इसी ट्रेन से वापस पोलैंड आएंगे.

Image Credit: PTI

 बता दें, फरवरी 2022 से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ था और ऐसा पहली बार होगा जब युद्ध के बाद को भारतीय लीडर इस देश पहुंचा है.

Image Credit: PTI

और देखें

पहले मिले गले, फिर रखा कंधों पर हाथ, देखिए पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति की मुलाकात

आर्यभट्ट से चंद्रयान-3 तक, ISRO के 6 सफल मिशन

गिरते हुए तारे के बारे में सबसे बड़ा झूठ क्या है?

23 अगस्त को क्यों मनाया जा रहा है पहला नेशनल स्पेस डे?

Click Here