विज्ञापन

आज देश मना रहा है 78 वां स्वतंत्रता दिवस, स्मारक और इमारतें हुईं तिरंगे से रोशन, देखें Photos

इस साल के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘2047 में विकसित भारत' है.

  • आज़ादी के बाद इन 78 साल के सफर में भारत ने कई बड़ी लकीरें खींची हैं ज़मीन से लेकर आसमान तक कई कीर्तिमान बनाए हैं.
  • विकास यात्रा के इस क्रम में भारत अब उस रास्ते पर है, जहां दुनिया भारत की ओर देख रही है. अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम इसी की मुनादी कर रहे हैं.
  • चंद्रयान, मंगलयान के बाद अब गगनयान की तरफ तेज़ी से भारत के मजबूत कदम बढ़ रहे हैं. कभी विज्ञान की रवायतों में, कभी इंसान की रुमानी खयालों में बसने वाला चांद दूर से जितना खूबसूरत लगता है, वो नजदीक से कैसा है, ये जानने की दिलचस्पी सदियों से जमाने को रहा.
  • देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को लाल किले पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किए गए 6,000 विशेष मेहमानों में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला भारतीय दल, अटल नवाचार मिशन से लाभ उठाने वाले विद्यार्थी, सीमा सड़क संगठन के कर्मी और ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हैं.
  • रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस साल के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘2047 में विकसित भारत' है. यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में रूपांतरित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा.''
  • मंत्रालय के अनुसार, ‘‘अटल नवाचार मिशन और पीएम श्री योजना से लाभान्वित होने वाले छात्र और ‘मेरी माटी मेरा देश' के तहत मेरा युवा भारत (माई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.''
  • लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे.
  • रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे.
  • इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री मोदी को सलामी मंच पर ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे.
  • प्रधानमंत्री के लिए सलामी गारद दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे.
  • इस वर्ष भारतीय नौसेना समन्वयकारी सेना है. सलामी गारद की कमान कमांडर अरुण कुमार मेहता संभालेंगे. प्रधानमंत्री के गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर अर्जुन सिंह संभालेंगे, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर गुलिया भावेश एनके संभालेंगे और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर अक्षरा उनियाल संभालेंगी.
  • दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की कमान एडिशनल डीसीपी अनुराग द्विवेदी संभालेंगे. लेफ्टिनेंट संजीत सैनी झंडा फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे.
  • विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाक पहने लगभग 2,000 लोगों को भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘माई जीओवी' और आकाशवाणी के सहयोग से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी इस समारोह का हिस्सा होंगे.
  • भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है. हां, थोड़ी मुश्किलें हैं, रूकावटें हैं पर रास्ता सही है. इरादे सही हैं. जानिए, भारत के फ्युचर प्रोजेक्टस के बारे में
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com