कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 2017 में पीएम से हुई मुलाकात को याद किया. जब वे ट्रॉफी के बिना पीएम से मिली थीं. अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे बार-बार मिलना चाहती हैं.
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम ने उन्हें प्रेरित किया है और वह उन सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह पीएम की वजह से है.
पीएम ने चर्चा की कि कैसे हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद गेंद को पॉकेट में डाला. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया.