India | Reported by: भाषा |शुक्रवार सितम्बर 29, 2023 02:26 AM IST ललन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि हमारी अपनी पार्टी में भाजपा के कई समर्थक हैं जो इस तरह के भ्रम को जन्म देने में शामिल हैं. ऐसा ही एक तत्व रणबीर नंदन थे जिन्हें हमने कल ही निष्कासित कर दिया था. उनका कहना था कि बिहार के हित में नीतीश कुमार को नरेन्द्र मोदी से हाथ मिला लेना चाहिए मानो नीतीश कुमार उनकी सलाह के अनुसार काम करते हैं.'