Image credit- AP नीतीश रेड्डी के लिए भगवान से कम नहीं हैं 'मुत्याला'
Image credit- ANI नीतीश कुमार रेड्डी
आज हम जिस नीतीश कुमार रेड्डी को देख रहे हैं. वह हमेशा ऐसे नहीं थे. उनके स्टार क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का अहम योगदान है.
Image credit- X/@CrickeTendulkar नीतीश कुमार रेड्डी
21 वर्षीय युवा स्टार के पिता का नाम मुत्याला है. मुत्याला ने अपने बेटे को स्टार क्रिकेटर बनाने के लिए अथक प्रयास किया है.
Image credit- ANI नीतीश कुमार रेड्डी
उनके योगदान को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने नीतीश के करियर को संवारने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.
Image credit- AP नीतीश कुमार रेड्डी
मेलबर्न में नीतीश के शतक के बाद उन्होंने गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हमारे परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है.'
Image credit- AP नीतीश कुमार रेड्डी
उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए आगे कहा, 'हम इस दिन को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते हैं.'
Image credit- AP नीतीश कुमार रेड्डी
मुत्याला के मुताबिक नीतीश 14-15 वर्ष की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल काफी खास है.
Image credit- IANS नीतीश कुमार रेड्डी
जब नीतीश 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तबकी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए उन्होंने कहा मैं बहुत तनाव में था. बस आखिरी विकेट बचा था. भगवान का शुक्र है कि सिराज ने संभाल लिया.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें