Image credit- BCCI

टेस्ट में नंबर 8 पर शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Image credit- BCCI

नीतीश रेड्डी

भारत के  नीतीश रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. मेलबर्न टेस्ट में  नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका है. 

Image credit- BCCI

नीतीश रेड्डी

नंबर 8 पर शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. 

Image credit- Ashwin Insta

 अश्विन

उनसे पहले नंबर 8 पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज अश्विन थे, अश्विन ने नंबर 8 पर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर में 4 शतक लगाए थे. 

Image credit- BCCI

धोनी

धोनी ने नंबर 8 पर खेलते हुए दो शतक लगाने का कमाल किया था. 

Image credit- Harbhajan Singh Instgram

हरभजन सिंह

इसके अलावा भज्जी ने भी नंबर 8 पर खेलते हुए दो शतक लगाए थे. 

Image credit- kapil dev Instgram

कपिल देव

महान कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में नंबर 8 पर खेलते हुए कुल दो शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

Image credirt- daniel vettori Black caps

डेनियल विटोरी

वैसें, टेस्ट में नंबर 8 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम है. 

Image credirt- daniel vettori Black caps

डेनियल विटोरी

विटोरी ने टेस्ट में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए 5 शतक लगाए थे. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें