बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर उनसे मिलने पहुंचे.
लालू यादव से मिलने गुलाब का फुल लेकर पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर उनसे मिलने पहुंचे. Aug 18, 2022 07:12 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लालू के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव, जो पांच साल बाद फिर से उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं, भी नीतीश कुमार के साथ नजर आए. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email नीतीश को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबडी आवास पर तब देखा गया था जब वह एक इफ्तार दावत में शामिल हुए थे. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email नीतीश, अपने सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग से कैबिनेट सहयोगी और विश्वासपात्र विजय कुमार चौधरी के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू की पत्नी राबड़ी देव को दिए गए निवास पर पहुंचे. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email नीतीश और लालू की ये मुलाकात दोनों पार्टियों के लिए काफी मायने रखती है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email नीतीश पूरी गर्मजोशी से लालू से मिले और गुलाब के फूलों का एक बुके उन्हें गिफ्ट किया.