Snapinsta-mtiyxczxjj.jpg

मिलिए नितीश राणा की खूबसूरत पत्नी साची मारवाह से 

Content Credit- Nishtha Brat @Insta-saachi.marwah
Snapinsta-anlerysowk.jpg

बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज नितीश राणा एक भारतीय क्रिकेटर हैं. नितीश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. 

नितीश राणा 

@Insta- nitishrana_official
Snapinsta-mdyfmlmzyy.jpg

जब भी कोलकाता का मैच होता है, नितीश की पत्नी साची मारवाह हमेशा स्टैंड्स में नितीश और कोलकाता की टीम को सपोर्ट करते नज़र आती हैं. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

Snapinsta-mljzywwkww.jpg

ना ही साची सिर्फ नितीश और टीम के सपोर्ट में दिखती हैं बल्कि ऐसा कई बार देखा गया है कि आईपीएल के दौरान वो खुद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती हैं. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

साची और नितीश ने लम्बे समय तक डेट करने का बाद 18 फरवरी, 2019 को एक दूसरे से शादी की थी. 

साची और नितीश

@Insta-saachi.marwah

साची दिल्ली की एक जानी-मानी वास्तुकार और इंटीरियर डिजाइनर हैं जिन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

साची एक कलात्मक पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी माँ, संगीता मारवाह, एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार हैं. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

साची के स्वर्गीय पिता, सुरिंदर ने उन्हें हस्तनिर्मित फिनिशिंग की ट्रेनिंग दी थी. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

 पिछले साल की बात है जब साची कहीं से लोट रहीं थी तब दिल्ली में कुछ स्कूल के लड़कों ने उनकी गाडी का पीछा करना शुरू कर दिया था और कुछ दूर तक लगातार उनका पीछा करते रहे थे. इस घटना के बाद साची काफ़ी डर गयीं थी. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

आईपीएल 2024 में कोलकाता बनाम हैदराबाद के फाइनल मुक़ाबले में भी साची स्टेडियम में टीम के सपोर्ट में मौजूद थीं. 

साची मारवाह

@Insta-saachi.marwah

और देखें


IPL 2024 Award List: जानिए किसे मिले कौन सा अवॉर्ड

IPL 2024: इन पांच युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन मचाई धूम

ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर ने शेयर की तस्वीर

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम

https://ndtv.in/sports/