India | Reported by: भाषा, Edited by: आनंद नायक |बुधवार नवम्बर 23, 2022 09:49 PM IST राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही तो खासियत है ... यही लोकतंत्र है. हम संविधान को आधार बनाकर शासन कर रहे हैं तो किसी भी व्यक्ति को, संस्था को बोलने का हक है. वो बोल सकते हैं. उनकी कोई मांग है, कोई सुझाव है ...कौम के लिए,वर्ग के लिए तो हम उनकी सुनवाई करेंगे. उनकी शिकायतें दूर करने का प्रयास करेंगे.’’