इस राज्य ने भी DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकारी नौकरों को त्योहारों से पहले दिया तोहफा

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने भी केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की तरह प्रदेश के सरकारी कर्माचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है.

इस राज्य ने भी DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकारी नौकरों को त्योहारों से पहले दिया तोहफा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को तोहफा दिया है.

जयपुर:

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने भी केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की तरह प्रदेश के सरकारी कर्माचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. इसका लाभ प्रदेश के 12.40 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को होगा. यह सुविधा जुलाई 2022 से लागू होगी.  

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि को मंजूरी दी है. राजस्थान सीएमओ ने कहा कि अब 1 जुलाई, 2022 से राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. मुख्यमंत्री असोक गहलोत के इस फैसले का प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: चीन की सत्ता पलट की अफवाहें खत्म, एक कार्यक्रम में पहुंचे Xi Jinping