Aviation | भाषा |बुधवार जुलाई 4, 2018 03:35 PM IST दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस ने कहा है कि वह अब अपनी उड़ानों में 'हिंदू खाने' की सुविधा नहीं देगी, लेकिन यात्री अपनी धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए पहले से ही अपने लिए खास भोजन का आदेश दे सकते हैं. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बुधवार को खलीज टाइम्स से कहा, उपभोक्ताओं को उपलब्ध अपने उत्पादों व सेवाओं की लगातार समीक्षा के हिस्से के तौर पर अमीरात पुष्टि कर रही है कि वह हिंदू खाने के विकल्प को जारी नहीं रखेगी."