विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

फ्लाइट में परोसा जा रहा है कुत्ते का खाना, मेनू देख पैसेंजर्स की फटी रह गईं आंखें

इन दिनों सोशल सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट मेनू खूब ट्रोल हो रहा है, जिसके पीछे की वजह है मेनू में मौजूद एक स्पेशल डिश, जिसके बारे में जानकर लोगों का दिमाग घूम गया है.

फ्लाइट में परोसा जा रहा है कुत्ते का खाना, मेनू देख पैसेंजर्स की फटी रह गईं आंखें
क्या पैसेंजर्स को कुत्ते का खाना खिला रही है ये एयरलाइंस, पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

China Eastern Airlines Menu Features Imported Dog Food: बिजनेस क्लास (business class) में उड़ान भरना कई लोगों का एक सपना (dream) होता है. टिकट (tickets) के लिए ज्यादा पैसे खर्च (luxurious experience) करने वाले पैसेंजर्स (passenger) एयरलाइंस से अधिक आरामदायक सीट (comfortable seats) और लजीज व्यंजन (delectable meals) सहित एक शानदार अनुभव की उम्मीद करते हैं, लेकिन हाल ही में एक एयरलाइंस की फ्लाइट में एक ऐसी घटना घटी, जिसने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दरअसल, ये एयरलाइंस है चाइना ईस्टर्न की, जिसमें घटी एक घटना ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया, जिसका फ्लाइट मेनू इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यही वजह है कि, चीन की चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस(China Eastern Airlines flight) अपने फ्लाइट मेनू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है.

फ्लाइट में परोसा जा रहा है कुत्ते का खाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यात्री ने दोपहर के भोजन और रात के खाने के मेनू की तस्वीरें साझा की है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस वायरल पोस्ट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि, आखिर कोई कोई एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. दरअसल, कॉनराड वू (Conrad Wu) नाम के एक शख्स का आरोप लगाया है कि, एयरलाइंस अपने बिजनेस क्लास पैसेंजर्स को कुत्ते का खाना खिला रही है.

यहां देखें पोस्ट

इस वजह से ट्रोल हुई एयरलाइंस

वायरल हो रहे इस मेनू की तस्वीर में ऐपेटाइजर, सूप, ब्रेड सहित कई तरह की डिशेज देखने को मिलते हैं. इसमें वेनिला झींगा और ग्रिल्ड स्टेक के अलावा काफी ऑप्शन्स भी शामिल दिखे. दरअसल, मेनू में एक ऐसी डिश भी शामिल है, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाए. मेनू में तस्वीर के साथ अंग्रेजी में लिखा है, 'इम्पोर्टेड डॉग फूड' यानि की प्लेन में सफर कर रहे यात्रियों को खाने में ऐपेटाइजर के रूप में आयातित कुत्ते का खाना भी सर्व किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'जाहिर है, इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को केवल डोमेस्टिक कुत्ते का खाना ही नसीब होता होगा.' दूसरे ने लिखा है, 'इसे कहते हैं गलत अनुवाद का नतीजा.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com