विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

सेरेना फिर बनीं सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी, भारत की पीवी सिंधु को मिला 13वां स्‍थान

सेरेना फिर बनीं सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी, भारत की पीवी सिंधु को मिला 13वां स्‍थान
लगातार चार सालों से सर्वाधिक कमाई करने वाली खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं सेरेना
  • लगातार चार सालों से टॉप पर बरकरार है सेरेना विलियम्स
  • एक जून 2018 से एक जून 2019 तक कमाए 29.2 मिलियन डॉलर
  • दूसरे नंबर पर काबिज जापान की नाओमी ओसाका ने कमाए 24.3 मिलियन डॉलर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) एक बार फिर दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. यह लगातार चौथा साल है जब सेरेना फोर्ब्स पत्रिका में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं. पत्रिका ने सेरेना की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने एक जून को समाप्त होने वाली 12 मीहने की अवधि में 29.2 मिलियन डॉलर कमाए. इसमें 4.2 मिलियन डॉलर पुरस्कार और टूर्नामेंट में शामिल होने से मिलने वाली राशि भी शामिल है. 

Tennis: ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब

2018 के यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को हराने वाली जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) सर्वाधिक कमाई करने वाली खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. इस साल ओसाका ने 20 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की. यूएस ओपन 2018 (US Open 2018) के अलावा ओसाका ने साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 (Australia Open 2019) भी अपने नाम किया था. टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने पेत्रा क्वितोवा को मात दी थी. फोर्ब्स ने ओसाका की कमाई 24.3 मिलियन डॉलर आंकी है. पूर्व विंबलडन चैंपियन एंजेलिक कर्बर 11.8 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस वर्ष तीसरे स्थान पर है. इसके बाद इस बार की विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप का नंबर आता है. 

Tennis: वॉशिंगटन ओपन में रावेन क्लासेन और माइकल वीनस की जोड़ी से हारे मरे बंधु

फोर्ब्स ने एक जून 2018 से एक जून 2019 के बीच खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, वेतन, बोनस, विज्ञापन और उपस्थिति शुल्क को आंकड़ों में शामिल किया है. टेनिस खिलाड़ियों के अलावा एक फुटबॉलर भी इस बार सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. अमेरिकी फुटबॉलर एलेक्स मॉर्गन सूची में 12वें स्थान पर हैं. मॉर्गन ने 5.8 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और थाई गोल्फर एरिया जुतानुगर (Ariya Jutanugarn) टॉप 15 में जगह बनाने वाली गैर टेनिस खिलाड़ी रहीं. सिंधु (कमाई 5.5 मिलियन डॉलर) 13वें और एरिया जुतानुगर 15वें स्‍थान पर हैं.

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com