विज्ञापन
This Article is From May 27, 2019

Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से है लैस

शाओमी ब्लैक शार्क 2 की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से है लैस

Xiaomi समर्थित Black Shark ब्रांड ने भारतीय मार्केट में Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को सबसे पहले मार्च महीने में चीनी मार्केट में उतारा गया था। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। Black Shark 2 की बिक्री भारतीय मार्केट में 4 जून से शुरू होगी। दमदार प्रोसेसर के अलावा नया फोन मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए कई फीचर के साथ आता है। लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फोन का हिस्सा है। Black Shark 2 हैंडसेट 240 हर्ट्ज़ टच रिस्पॉन्स के साथ आता है।

Xiaomi Black Shark 2 की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

शाओमी ब्लैक शार्क 2 की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिलेगा। फोन शैडो ब्लैक और फ्रॉज़ेन सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Black Shark 2 की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट पर 4 जून से शुरू होगी।

Xiaomi Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) वाले ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम है।

अब बात Black Shark 2 के कैमरा सेटअप की। ब्लैक शार्क 2 में दो रियर कैमरे हैं, फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Black Shark 2 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए  4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.61x75.01x8.77 मिलीमीटर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाओमी, शाओमी ब्लैक शार्क 2 लॉन्च, ब्लैक शार्क 2 लॉन्च, शाओमी ब्लैक शार्क 2 स्पेसिफिकेशन, शाओमी ब्लैक शार्क 2 फीचर्स, Xiaomi Black Shark 2 Price In India, Xiaomi Black Shark 2 Specifications, Xiaomi Black Shark 2, Black Shark 2, Xiaomi, Black Shark
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com