विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

10 खास बातें : क्या है नेट न्यूट्रैलिटी, खत्म हुई तो क्या असर होगा?

नेट न्यूट्रैलिटी का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। आइए जानते हैं कि आखिर यह है क्या और क्यों लोग इसके पक्ष में लगातार आवाज उठा रहे हैं।

नेट न्यूट्रैलिटी क्या है?

  • सभी वेबसाइट्स और ऐप को बराबरी का दर्जा दिया जाता है।
  • प्रत्येक यूजर की किसी भी वेब-बेस्ड सर्विस तक पहुंच बनी रहती है।
  • कोई भी वेबसाइट या ऐप ब्लॉक नहीं होता।
  • हर वेबसाइट के लिए एक समान स्पीड मिलती है।
  • इसके तहत विकल्प असीमित रहेंगे, बिल नियंत्रण में रहेगा।

यदि नेट न्यूट्रैलिटी ख़त्म हुई तो?

  • अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग-अलग स्पीड मिलेगी।
  • टेलीकॉम कंपनी से जुड़े ऐप और वेबसाइट ही फ्री होंगे।
  • जिन ऐप, वेबसाइटों के साथ करार नहीं, उनके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
  • अच्छी स्पीड के लिए भी अलग से भुगतान करना होगा।
  • ग्राहकों का फोन बिल बढ़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेट न्यूट्रैलिटी, इंटरनेट निरपेक्षता, ट्राई, फ्लिपकार्ट, एयरटेल जीरो, इंटरनेट न्यूट्रैलिटी, Net Neutrality, TRAI, Internet Neutrality, Flipkart, Airtel Zero
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com