विज्ञापन

Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, मिलते हैं शुभ फल

आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन 2025 (Raksha Bandhan 2025) पर आपकी पूजा की थाली में कौन सी महत्वपूर्ण चीजें अवश्य होनी चाहिए और उनका क्या महत्व है:

Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, मिलते हैं शुभ फल
Raksha Bandhan 2025: राखी पर पूजा थाली में जरूर रखनी चाहिए ये खास. फोटो: Unsplash

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्‍योहार यानी रक्षाबंधन आने वाला है. देशभर में 9 अगस्त 2025,शनिवार के दिन राखी मनाई जाएगी. यह त्योहार सिर्फ एक धागे का नहीं, बल्कि बहन की श्रद्धा और भाई की रक्षा के वचन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना करती हैं. शास्त्रों की माने तो, रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली की अहम भूमिका होती है. माना जाता है कि इस थाली में कुछ खास चीजों को शामिल करने से शुभ फल मिलते हैं और भाई का जीवन खुशियों से भर जाता है.

रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में कौन-सी चीजें होनी चाहिए | What things should be there in the puja thali on Raksha Bandhan 2025

राखी

अब राखी है तो पूजा की थाली में इसका होना सबसे जरूरी है. ओम, त्रिशूल की ये राखी आपको आज ही ऑर्डर कर देनी चाहिए.



 

कुमकुम

किसी भी पूजा में कुमकुम का विशेष महत्व है। कुमकुम का लाल रंग शुभता, उत्साह, उमंग और साहस का प्रतीक माना जाता है.

चावल

यूं तो चावल घर में आराम से मिल जाते हैं, लेकिन किसी कारणवश अगर घर में चावल खत्‍म हो गए हैं, तो आप Flipkart से इसे आराम से ऑर्डर कर सकते हैं.

दीया

भाई को रोली, चावल और राखी बांधने के बाद बारी आती है आरती की. इसके लिए मार्केट में आपको कई तरह के दीया मिल जाएंगे.

चंदन

चंदन को पवित्रता और शीतलता का प्रतीक माना गया है. ये पूजा की थाली में जीवन में शांति, शीतलता और एकाग्रता लाने का काम करता है.

मिठाई

अब तिलक के बाद बारी आती है भाई का मुंह मीठा करने की. इसके लिए भाई-बहन के रिश्ते में मिठास घोलने का काम मिठाई करती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Rakhi 2025 भाई-बहन के प्रेम का सबसे अहम त्‍योहार माना जाता है. इस वर्ष भद्रा का साया न होने के कारण पूरे दिन राखी बांधना शुभ रहेगा. तो आप भी इसकी तैयारी समय रहते ही कर लें. देर न करें Flipkart पर जाएं और आज ही ऑर्डर करना शुरू कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com