विज्ञापन
This Article is From May 02, 2019

Vivo Y91 और Vivo Y91i की कीमतें हुईं कम, जानें नए दाम

Vivo Y91 अब ऑफलाइन स्टोर में 8,990 रुपये में मिलेगा। Vivo Y91i के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। इसे अब 7,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Vivo Y91 और Vivo Y91i की कीमतें हुईं कम, जानें नए दाम

Vivo Y91 और Vivo Y91i स्मार्टफोन की कीमतें कम हो गई हैं। दोनों ही वीवो स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000 रुपये तक की कटौती की गई है। गौर करने वाली बात है कि Vivo Y91 की कीमत इस साल दूसरी बार कम हुई है। दो महीने पहले ही यह फोन सस्ता हुआ था। दोनों ही स्मार्टफोन 4,030 एमएएच बैटरी, 6.22 इंच के एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आते हैं। Vivo Y91 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Vivo Y91i एक मात्र रियर कैमरे के साथ आता है।

मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके जानकारी दी कि Vivo Y91 अब ऑफलाइन स्टोर में 8,990 रुपये में मिलेगा। बता दें कि नई कीमत अभी Amazon, Vivo India ई-शॉप या पेटीएम पर लाइव नहीं है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह अब भी 9,990 रुपये में ही उपलब्ध है। लेकिन Vivo ने कीमतों की कटौती की पुष्टि गैजेट्स 360 से की है। याद रहे कि मार्च महीने में इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद से फोन 9,990 रुपये में उपलब्ध था। वीवो वाई91 के 2 जीबी रैम मॉडल को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y91i के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। इसे अब 7,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि यह 8,490 रुपये में लॉन्च हुआ था। फोन को ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन यह अमेज़न इंडिया पर 8,490 रुपये में बिक रहा है।

Vivo Y91i का 16 जीबी वेरिएंट भी लॉन्च हुआ था। इसका दाम 7,990 रुपये है। फिलहाल, इस वेरिएंट की कीमत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वीवो के दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती को लेकर हमने कंपनी को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

दोनों ही फोन इस साल ही लॉन्च हुए थे। Vivo के दोनों हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलते हैं। इनमें 6.22 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुल इन-सेल डिस्प्ले हैं, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आते हैं। बैटरी 4,030 एमएएच की है।

दोनों स्मार्टफोन में अंतर रियर कैमरा सेटअप का है। वीवो वाई91 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है- 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा। इस फोन में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दूसरी तरफ, Vivo Y91i में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। यह एफ/ 2.2 लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Vivo Y91 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि यह फीचर Vivo Y91i का हिस्सा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवो, वीवो वाई91 सस्ता, वीवो वाई91 कीमत, वीवो वाई91आई, वीवो वाई91आई सस्ता, वीवो वाई91आई दाम, Vivo Y91, Vivo Y91 Price In India, Vivo Y91 Specifications, Vivo Y91i, Vivo Y91i Price In India, Vivo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com