विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2019

Vivo Y17 हुआ भारत में लॉन्च, 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से है लैस

Vivo Y17: वीवो वाई17 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जानें इसकी अहम खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से।

Vivo Y17 हुआ भारत में लॉन्च, 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से है लैस
Vivo Y17 हुआ भारत में लॉन्च, 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से है लैस

Vivo Y17 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वाई17 (Vivo Y17) की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है। Vivo Y17 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल-इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। आइए अब आपको वीवो वाई17 (Vivo Y17) की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y17 की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और उपलब्धता

भारत में वीवो वाई17 की कीमत 17,990 रुपये है। स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट हैं- मिनरल ब्लू और पर्पल। Vivo ब्रांड का यह फोन फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न (Amazon), पेटीएम (Paytm) और आधिकारिक Vivo ई-स्टोर पर मिलेगा। इसके अलावा ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर पर भी Vivo Y17 को बेचा जाएगा।

Vivo Y17 को ऑनलाइन खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। वीवो वाई17 को ऑफलाइन खरीदने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एचडीबी पेपर फाइनेंस के साथ क्रेडिट कार्ड डाउन-पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक, ईएमआई 1,499 रुपये से शुरू और 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। जियो (Jio) सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर है, 4000 रुपये तक के फायदे के साथ 3 टीबी 4जी डेटा मिलेगा।

Vivo Y17 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वाला वीवो वाई17 (Vivo Y17) एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.32 इंच एचडी+ (720×1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।

अब बात Vivo Y17 के कैमरा सेटअप की। फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, 8 मेगापिक्सला का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Vivo Y17 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई (2.4+5.0 गीगाहर्ट्ज़), जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.43×76.77×8.92 मिलीमीटर और वज़न 190.5 ग्राम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com