विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

ट्विटर और गूगल प्लस की तुलना में फेसबुक टीनएजर्स के बीच अधिक लोकप्रिय : अध्ययन

ट्विटर और गूगल प्लस की तुलना में फेसबुक टीनएजर्स के बीच अधिक लोकप्रिय : अध्ययन
मुंबई: एक अध्ययन का दावा है कि टीनएजर्स में फेसबुक सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसके बाद क्रमश: गूगल प्लस तथा ट्विटर का नंबर आता है। यह सर्वे सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस ने करवाया है।

सर्वे 14 शहरों में आठवीं से 12वीं कक्षा के 12,365 विद्यार्थियों की राय पर आधारित है। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है कि वे फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। जबकि 65 प्रतिशत ने गूगल प्लस तथा 44.1 प्रतिशत ने ट्विटर के इस्तेमाल की बात कही है।

इस सर्वेक्षण के अनुसार, इसमें शामिल 45.5 प्रतिशत विद्यार्थियों का कहना है कि वे अपने स्कूली काम को निपटाने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। जहां तक पढ़ाई का सवाल है तो विकिपीडिया 63.1 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com