विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

अब Whatsapp पर करें ऑटोमेटिक रिप्लाई, आप भी जानिए यह ट्रिक

वाट्सऐप में अनेक ऐसे फीचर्स और ट्रिक हैं जो हम नही जानते हैं एसी ही ट्रिक के बारे में हम आज आपको बताएंगे जिसके द्वारा हम ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते हैं.

अब Whatsapp पर करें ऑटोमेटिक रिप्लाई, आप भी जानिए यह ट्रिक
वाट्सऐप पर ऑटो रिप्लाई के लिए यूजर को स्मार्टफोन में 'Auto-reply for WhatsApp' ऐप इन्स्टॉल करना होता है.
नई दिल्ली: आज-कल वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसन्जर हैं. वाट्सऐप को हर कोई इस्तेमाल करता हैं, चाहे वो बुढा हो जवान हो या बच्चे हो. वाट्सऐप में अनेक ऐसे फीचर्स और ट्रिक हैं जो हम नही जानते हैं एसी ही ट्रिक के बारे में हम आज आपको बताएंगे जिसके द्वारा हम ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते हैं. यानी उसे स्मार्टफोन को छूने की जरूरत भी नहीं होगी और सामने वाले यूजर को रिप्लाई मिल जाएगा. ये ऐसी ट्रिक है जो आपके बिजी होने पर काफी यूजफुल हो सकती है.

पढ़ें- Whatsapp पर अब ग्रुप एडमिन को मिलेगी ये ताकत, साथ ही होंगे ये बदलाव​

ऐसे होता है ऑटो रिप्लाई
वाट्सऐप पर ऑटो रिप्लाई के लिए यूजर को स्मार्टफोन में 'Auto-reply for WhatsApp' ऐप इन्स्टॉल करना होता है. ये फ्री ऐप है जिसके लिए सिर्फ डाटा खर्च करना होता है. इस ऐप को इन्स्टॉल होकर आपके वाट्सऐप अकाउंट से लिंक हो जाता है. जिसके बाद कुछ सेटिंग्स चेंज करके यूजर किसी मैसेज का ऑटो रिप्लाई कर सकता है.

पढ़ें- WhatsApp पर जल्द आ सकता है ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल फ़ीचर!
 
whatsapp

पढ़ें- Whatsapp का नया फीचर, अब LIVE लोकेशन भी कर सकेंगे शेयर

Auto-reply for WhatsApp ऐप के बारे में :
-
इस ऐप को Team apps for WhatsApp नाम के डेवलपर ने डिजाइन किया है.
- ये डेवलपर वॉट्सऐप से जुड़े ऐप्स बनाता है. इनमें ज्यादातर यूटिलिटी ऐप्स हैं.
- ऐप को एंड्रॉइड 4.4 और ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल कर सकते हैं.
- अलग-अलग स्मार्टफोन पर ये अलग स्पेस लेता है.
- गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स ने इसे 4.3 रेटिंग दी है. वहीं, 50 हजार से ज्यादा बार इसे इन्स्टॉल किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
अब Whatsapp पर करें ऑटोमेटिक रिप्लाई, आप भी जानिए यह ट्रिक
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com