Samsung Galaxy M सीरीज़ को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। कंपनी ने अब तक इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं- Samsung Galaxy M10, Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M30। अब Samsung Galaxy M40 की झलक Geekbench पर मिली है जो इस फोन के जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है। लिस्टिंग से सैमसंग गैलेक्सी एम40 के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हुए हैं। इसके अलावा फोन के सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट के स्कोर भी सार्वजनिक हुए हैं। इस महीने ही फोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी मिला था। ये सारी जानकारियां Galaxy M40 के जल्द ही मार्केट में आने की ओर इशारा करती हैं।
Samsung Galaxy M40 को SM-M405F मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि गैलेक्सी एम40 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड पाई होगा। सिंगल कोर टेस्ट में Samsung Galaxy M40 को 2,350 स्कोर मिला और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,410 प्वाइंट मिले। गीकबेंच साइट के बारे में जानकारी सबसे पहले NashvilleChatterClass द्वारा दी गई।
हाल ही में जानकारी मिली थी कि यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि Galaxy M40 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें भी Galaxy M30 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फिलहाल, साफ नहीं है कि गैलेक्सी एम40 के कितने वेरिएंट होंगे।
फिलहाल, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग की ओर से सैमसंग गैलेक्सी एम40 के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं