विज्ञापन
This Article is From May 02, 2019

Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 हुए सस्ते, जानें नए दाम

Samsung Galaxy A10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। पहले इस फोन का दाम 8,490 रुपये से शुरू होता था। Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 हुए सस्ते, जानें नए दाम

Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। Samsung ने गुरुवार को गैलेक्सी ए सीरीज़ की इन हैंडसेट की कीमत कम करने का ऐलान किया। अच्छी बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए30 नई कीमत में सैमसंग के ऑनलाइन शॉप और अमेज़न पर लिस्ट हैं। हैंडसेट नई कीमतों में दुकानों में भी मिल रहे हैं। याद रहे कि Samsung Galaxy A10 और Galaxy A30 को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अप्रैल महीने में Samsung Galaxy A20 को लाया गया। इन तीनों हैंडसेट की कीमतों में यह पहली कटौती है।

Samsung Online Shop की लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। पहले इस फोन का दाम 8,490 रुपये से शुरू होता था। Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि पुरानी कीमत 12,490 रुपये थी। वहीं, Galaxy A30 को 15,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अब सैमसंग गैलेक्सी ए30 को 16,990 रुपये में बेचा जाता था। इस तरह से कीमत में कटौती 1,500 रुपये की है। गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी ए सीरीज़ के इन फोन की नई कीमत सैमसंग ऑनलाइन शॉप के चेकआउट पेज पर ही उपलब्ध है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने भी ट्विटर पर सैमसंग के तीनों हैंडसेट की कीमतों में कटौती की जानकारी दी। दावा किया कि स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर में भी सस्ते में उपलब्ध हैं।

अभी एक दिन पहले ही कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के Samsung Galaxy A70 की बिक्री भारत में शुरू की थी। गैलेक्सी ए70 के अलावा Galaxy A50 एक मात्र फोन है जिसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। यह दो रियर कैमरों के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Galaxy A30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। गैलेक्सी ए30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सैमसंग गैलेक्सी ए20 में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Galaxy A20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अब बात Samsung Galaxy A10 की। सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आता है। Galaxy A10 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Samsung के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 3,400 एमएएच की बैटरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैमसंग, सैमसंग गैलेक्सी ए10, सैमसंग गैलेक्सी ए20, सैमसंग गैलेक्सी ए30, Samsung, Samsung Galaxy A10, Samsung Galaxy A20, Samsung Galaxy A30
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com