शाओमी (Xiaomi) भारत में अपने नए रेडमी वाई3 (Redmi Y3) स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi Y3 के लॉन्च से पहले कंपनी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि भारत में रेडमी वाई-सीरीज़ (Redmi Y-Series) के अबतक 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी ने आईडीसी इंडिया की मासिक स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। 2017 में Xiaomi ने भारत में रेडमी वाई सीरीज़ को पेश करने के साथ Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite को लॉन्च किया था। इसके बाद 2018 में शाओमी ने रेडमी वाई2 (Redmi Y2) को उतारा था। कंपनी का आगामी रेडमी वाई3 (Redmi Y3) स्मार्टफोन इस सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है।
शाओमी द्वारा साझा किए प्रेस नोट के अनुसार, Redmi Y1, Redmi Y1 Lite और Redmi Y2 के 70 लाख यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी की रेडमी वाई-सीरीज़ के स्मार्टफोन सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन होते हैं। कंपनी के आगामी स्मार्टफोन Redmi Y3 को लेकर ट्विटर पर Xiaomi ने एक ट्वीट किया जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा और Redmi Y के अगले स्मार्टफोन को भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
याद करा दें कि शाओमी (Xiaomi) ने नवंबर 2017 में रेडमी वाई1 (Redmi Y1) के साथ रेडमी वाई1 लाइट (Redmi Y1 Lite) को लॉन्च किया था। Redmi Y1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
वहीं, दूसरी ओर Redmi Y1 Lite में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। Redmi Y2 को जून 2018 में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं