Redmi K20 सीरीज़ को बीते हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। इन स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अलग नाम से लाए जाने की उम्मीद है। दावा किया गया है कि Redmi K20 को दूसरे मार्केट में Mi 9T के नाम से लाया जाएगा। रूसी मार्केट में Redmi K20 Pro को Mi 9T Pro के नाम से लाया जा सकता है। अब Mi 9T ऊर्फ Redmi K20 को बुलगारिया की एक ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया है। फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि हैंडसेट की डिलिवरी 7 से 14 दिनों में शुरू हो जाएगी। लिस्टिंग से बुलगारिया में Xiaomi Mi 9T की कीमत का भी खुलासा हुआ है।
Mi 9T ऊर्फ Redmi K20 की बिक्री बुलगारिया की ई-कॉमर्स साइट Delshop पर शुरू हो चुकी है। Xiaomi ने फोन की उपलब्धता का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। कुछ ई-रिटेलर अनाधिकारिक तौर पर फोन को आयात करके आधिकारिक उपलब्धता से पहले से बेच रहे हैं। ऐसे में लिस्टिंग पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
फोन के सिर्फ एक वेरिएंट को लिस्ट किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह हैंडसेट करीब 25,700 रुपये में लिस्ट है। फोन इस वेबसाइट पर सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
चीनी मार्केट में Redmi K20 की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) है, इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) होगी। हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) में बेचा जाएगा।
Mi 9T स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग से शाओमी मी 9टी के स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हुए हैं। यह पूरी तरह से Redmi K20 के चीनी वेरिएंट से मेल खाते हैं। डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है।
Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Mi 9T में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं