विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2019

Realme U1 का नया वेरिएंट लॉन्च, 10 अप्रैल को पहली सेल

Realme ने भारतीय मार्केट में Realme U1 का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Realme U1 का नया वेरिएंट लॉन्च, 10 अप्रैल को पहली सेल

Realme ने भारतीय मार्केट में Realme U1 का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मार्केट में Realme U1 के दो वेरिएंट पहले से उपलब्ध हैं- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। Realme U1 का नया 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में बिकेगा। Realme U1 के नए वेरिएंट की सेल 10 अप्रैल को पहली बार Amazon.in और आधिकारिक रियलमी वेबसाइट पर शुरू होगी।

बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया Realme U1 अब तक दो स्टोरेज विकल्प मिलता है- 32 जीबी और 64 जीबी। जो क्रमशः 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। नया 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो ज्यादा पैसा खर्चे बिना और स्टोरेज पाने की उम्मीद रखते हैं। याद रहे कि इस हफ्ते ही कंपनी ने रियमली यू1 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये कर दी थी।

कुछ दिन पहले ही Realme ने इस वेरिएंट का टीज़र ज़ारी किया था। अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। Realme U1 का नया वेरिएंट पहली बार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट को अमेज़न इंडिया और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि Realme U1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। अफसोस कि इसे एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 जून तक नहीं मिलेगा।

Realme U1 स्पेसिफिकेशन

रियलमी यू1 (रिव्यू) की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

Realme

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme U1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूज़र एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मज़ा ले सकते हैं।

रियलमी यू1 के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियलमी, रियलमी यू1 स्टोरेज, रियलमी यू1 वेरिएंट, रियलमी यू1 कीमत, Realme, Realme U1, Realme U1 64GB Variant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com