विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

Realme C2 हो सकता है 22 अप्रैल को लॉन्च

जानकारी मिली है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में 22 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट में Realme 3 Pro के साथ Realme C2 को भी लॉन्च करेगी।

Realme C2 हो सकता है 22 अप्रैल को लॉन्च

जानकारी मिली है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में 22 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट में Realme 3 Pro के साथ Realme C2 को भी लॉन्च करेगी। बता दें कि नया Realme फोन इस साल जनवरी में लॉन्च किए गए Realme C1 (2019) का अपग्रेड होगा। Realme ने आधिकारिक तौर पर Realme C2 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, नए मॉडल में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। दावा किया गया है कि Realme C2 आउट ऑफ बॉक्स कलरओएस 6.0 पर चलेगा।

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme C2 को भारत में 22 अप्रैल को रियलमी 3 प्रो के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज़ के पुराने मॉडल में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। लेकिन इस बार Realme C2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होगा। फोन में इस बार 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि Realme C1 का सेल्फी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

Realme C1 (2019) की तरह इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। दावा है कि रियलमी सी2 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। अफवाहों पर विश्वास करें तो फोन कलरओएस 6.0 पर चलेगा और इसकी बैटरी 4,230 एमएएच की होगी।

Realme C2 की कीमत 8,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। याद रहे कि Realme C1 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 6,999 रुपये में मिलता है। Realme C1 (2019) के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है।

बीते हफ्ते ही Realme ने Realme 3 Pro को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने हाल ही में इस फोन की लो-लाइट परफॉर्मेंस को दर्शाने वाले कुछ कैमरा सैंपल भी सार्वजनिक किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियलमी, रियलमी सी2 लॉन्च, रियलमी सी2 कीमत, रियलमी 3 प्रो, Realme C2 Price In India, Realme C2 Specifications, Realme C2, Realme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com