विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2019

Realme 3 Pro और Realme 3 एक-दूसरे से कितने अलग?

Realme 3 Pro vs Realme 3: आइए जानते हैं कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर रियलमी 3 प्रो और रियलमी 3 एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

Realme 3 Pro और Realme 3 एक-दूसरे से कितने अलग?
Realme 3 Pro Colors: रियलमी 3 प्रो और Realme 3 एक-दूसरे से कितने अलग?

Realme 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में Oppo के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) के Realme 3 Pro स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) और सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) से होगी। रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियलमी 3 प्रो ग्रेडिएंट फिनिश और पतले बेजल से लैस है। Realme 3 Pro को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और यह हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

रियलमी 3 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) मार्केट के अन्य मॉडल को तो चुनौती देता ही है, साथ में इसे कंपनी के रियलमी 3 (Realme 3) बजट फोन के अपग्रेड के तौर पर डिजाइन किया गया है। तो आइए जानते हैं कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर रियलमी 3 प्रो और रियलमी 3 एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

Realme 3 Pro vs Realme 3 की भारत में कीमत

रियलमी 3 प्रो (रिव्यू) का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। Realme 3 Pro हैंडसेट कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में आएगा। ये ग्रेडिएंट फिनिश से लैस हैं। रियलमी 3 प्रो की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

भारत में रियलमी 3 (रिव्यू) की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा।

Realme 3 Pro बनाम Realme 3 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 3 प्रो और रियलमी 3 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 से लैस हैं। Realme 3 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। वहीं, रियलमी 3 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंट हैं। रियलमी 3 में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

रियलमी 3 प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 3 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। वहीं, Realme 3 में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा।

अब बात सेल्फी कैमरा की। रियलमी 3 प्रो के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है तो वहीं रियलमी 3 के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।

Realme 3 Pro में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से लैस है। तो वहीं रियलमी 3 में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

अब बात बैटरी क्षमता की। रियलमी 3 प्रो डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरी ओर रियलमी 3 हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है, यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस नहीं है।

अब बात डाइमेंशन की। Realme 3 Pro हैंडसेट का डाइमेंशन 156.8x74.2x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। वहीं, Realme 3 का डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
Realme 3 Pro और Realme 3 एक-दूसरे से कितने अलग?
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com