पेटीएम (Paytm) पर सैमसंग सुपर सेल (Samsung Super Sale) का आयोजन किया गया है। पेटीएम मॉल पर सैमसंग गैलेक्सी एस10 (Samsung Galaxy S10) सीरीज़ के स्मार्टफोन पर 14,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक के अलावा Paytm पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा उपलब्ध है। कैशबैक आपके पेटीएम अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। Samsung Galaxy S10 के 512 जीबी वेरिएंट पर 14,000 रुपये का कैशबैक तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10ई (Samsung Galaxy S10e) पर 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
Paytm पर Samsung स्मार्टफोन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर्स
सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस10 (Samsung Galaxy S10) की। पेटीएम (Paytm) पर इसका 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही 14,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है अगर यूज़र MOBSAM14K प्रोमोकोड को अप्लाई करते हैं तो। इसका मतलब कैशबैक प्राप्त होने के बाद यह स्मार्टफोन आपको 70,900 रुपये का पड़ेगा।
128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 66,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, साथ ही 11,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यूज़र को इसके लिए MOBSAM11K प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। कैशबैक प्राप्त होने के बाद यह हैंडसेट आपको 55,900 रुपये में पड़ेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस10ई (Samsung Galaxy S10e) पर 9,000 रुपये के कैशबैक के बाद यह हैंडसेट आपको 46,900 रुपये में पड़ेगा। वैसे इस हैंडसेट की असल कीमत 55,900 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ (Samsung Galaxy S10+) के 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक प्राप्त होने के बाद 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 67,900 रुपये और 85,900 रुपये में पड़ेगा। Samsung Galaxy S10+ के 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 73,900 रुपये और 91,900 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन पर भी 6,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कैशबैक प्राप्त होने के बाद आपको 61,900 रुपये और इसका 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 71,900 रुपये में पड़ेगा। दोनों ही वेरिएंट की असल कीमत क्रमश: 67,900 रुपये और 77,900 रुपये है। Samsung Super Sale में अन्य सैमसंग स्मार्टफोन भी कैशबैक के साथ लिस्ट किए गए हैं, आप इन्हें पेटीएम वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Disclosure: पेटीएम की स्वामित्व वाली कंपनी वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं