विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

Nokia 7.1 हुआ सस्ता, दाम में 2,000 रुपये की कटौती

अहम खासियतों की बात करें तो नोकिया 7.1 हैंडसेट 19:9 प्योरडिस्प्ले, एचडीआर सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Nokia 7.1 हुआ सस्ता, दाम में 2,000 रुपये की कटौती

Nokia 7.1 की कीमत भारत में कम हो गई है। स्मार्टफोन को बीते साल नवंबर में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसे नोकिया की ई-शॉप वेबसाइट पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कीमत में कटौती 2,000 रुपये की है। Flipkart की लिस्टिंग में Nokia 7.1 नई कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, Amazon पर अभी भी पुरानी कीमत ही दिख रही है। अहम खासियतों की बात करें तो नोकिया 7.1 हैंडसेट 19:9 प्योरडिस्प्ले, एचडीआर सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Nokia 7.1 की भारत में कीमत

आधिकारिक नोकिया ई-शॉप की लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia 7.1 अब 17,999 रुपये में मिल जाएगा। इसी तरह से Flipkart पर हैंडसेट नोकिया के इस हैंडसेट को 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है। याद रहे कि Nokia 7.1 को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

कीमत में कटौती के लिए Gadgets 360 ने HMD Global को संपर्क किया। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Nokia 7.1 को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। फोन मिडनाइट ब्लू और स्टील रंग में मिलता है।

नोकिया 7.1 स्पेसिफिकेशन

डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को अगले महीने तक एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलने का दावा है। 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाले नोकिया 7.1 में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करें तो Nokia 7.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 7.1 में 4 जीबी रैम मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर दो कैमरे होंगे। एफ/1.8 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डुअल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूज़र एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, टाइप सी (यूएसबी 2.0), ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और नोकिया ओज़ो ऑडियो सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 3060 एमएएच की बैटरी हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nokia के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 155x75.5x7.85 मिलीमीटर है और वजन 160 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोकिया, नोकिया 7.1 सेल, नोकिया 7.1 सस्ता, नोकिया 7.1 कीमत, Nokia 7.1 Price In India, Nokia 7.1 Specifications, Nokia 7.1, Nokia, HMD Global
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com