विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

Android स्मार्टफोन के लिए मुफ्त Microsoft Word, Excel, PowerPoint ऐप्स लॉन्च

Android स्मार्टफोन के लिए मुफ्त Microsoft Word, Excel, PowerPoint ऐप्स लॉन्च
Android हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। Microsoft ने अपना वादा निभाते हुए बुधवार को Word, Excel और PowerPoint प्रोडक्ट के ऐप्लिकेशन को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया।

दरअसल, नए ऐप्स Microsoft की उस रणनीति का हिस्सा हैं, जिसका मकसद कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा यूज़र तक पहुंचाना है। गौरतलब है कि Android टैबलेट के अलावा iPhones व iPad के लिए ये सारे ऐप्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं।

Microsoft Office की कॉरपोरेट टीम के वाइस प्रेसिडेंट Kirk Koenigsbauer ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Android फोन यूजर्स के लिए Word, Excel और PowerPoint के ऐप्स अब उपलब्ध हैं।''

उन्होंने कहा, ''एंड्रॉयड टैबलेट के लिए Office ऐप्स के बाद इस नए रिलीज के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Office इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा।''

Koenigsbauer ने मुताबिक, ''प्रीव्यू पीरियड के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर इन ऐप्स में कई फीचर जोड़े गए। ये ऐप्स Box, Google Drive या फिर Microsoft के अपने OneDrive जैसे डिजिटल फाइल स्टोरेज सर्विस से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं।

Microsoft को उम्मीद है कि लगभग सभी बड़े मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ऐप्लिकेशन की उपलब्धता यूजर को कंपनी के ऑनलाइन Office 365 सर्विस लेने के लिए प्रेरित करेगी।

आपको बता दें कि Microsoft ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Office ऐप्स को मई महीने में प्रीव्यू मोड में रिलीज किया था। इसके लिए यूज़र को Microsoft Office पर साइन अप करना पड़ता था ताकि ऐप को टेस्ट किया जा सके।

वहीं, पिछले साल जुलाई में Android टैबलेट के लिए ऐप का प्राइवेट बीटा वर्जन रिलीज किया गया, जो इस साल जनवरी महीने की शुरुआत में प्रीव्यू स्टेज आ गया। बाद में इसी महीने के अंत में आम यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक्रोसॉफ्ट, एंड्रॉयड, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एमएस एक्‍सेल, एमएस पावर प्‍वाइंट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, आई फोन, आई पैड, Microsoft, Microsoft Office, Android, Android Phones, Mobile Applications, I Phone, Ipad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com