विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2015

लॉक हैंडल में गड़बड़ी : ऑल्टो की 33,098 इकाइयां बाजार से वापस लेगी मारुति

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया ने बाजार से अपनी छोटी कार ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 की 33,098 इकाइयां वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी यह कदम इन वाहनों के दाईं ओर के दरवाजों में लॉक हैंडल में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए यह कदम उठा रही है। इन कारों का विनिर्माण 8 दिसंबर, 2014 से 18 फरवरी, 2015 के दौरान हुआ है।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह सावधानी के लिए ऑल्टो 800 की 19,780 तथा आल्टो के10 की 13,318 इकाइयों के दाहिनी ओर के ‘लैच असेंबली’ के निरीक्षण व उसे बदलने के लिए यह कदम उठा रही है।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं की दृष्टि से उस स्थिति में चिंता की कोई बात नहीं है जबकि राइट हैंड साइड डोर पूरी तरह बंद है। यदि दरवाजा आधा बंद है, तो अंदर से दबाव देने पर यह खुल सकता है। कंपनी ने कहा कि यह अपवाद की स्थिति है, लेकिन उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए उसने डोर लैच असेंबली को बदलने का फैसला किया है।



मारुति सुजुकी के डीलर सभी प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे। डीलर की वर्कशाप में टेक्नीशियन जांच करेंगे और जरूरी होने पर मुफ्त में उसे बदलेंगे।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में मारुति ने मध्यम आकार की सेडान सियाज की 3,796 इकाइयों को बाजार से खराब क्लच को बदलने के लिए वापस लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com