नई दिल्ली:
ऐप्पल ने जब से अपना नया फोन iPhone X लॉन्च किया है तब से लेकर यह सुर्खियों में छाया हुआ है. इसका डिजाइन, डिस्प्ले, इंटीग्रेशन, कैमरा और चिप सेट सबकुछ पहले से अलग और बेहतर है. लेकिन एक और बात है जो इसे बेहद खास बना रही है और वह है इसकी कीमत. जी हां, 64GB के लिए आपको 89 हजार रुपये देंगे होंगे, लेकिन 256GB वाले iPhone X की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है. यह अब तक का सबसे महंगा फोन है.
हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में ऐप्पल के iPhone को लेकर जितना क्रेज है शायद किसी दूसरे फोन के लिए नहीं है. जाहिर है इस बार भी कंपनी खूब मुनाफा कमाएगी, लेकिन इंटरनेट यूजर एक लाख रुपये के फोन की बात पचा नहीं पा रहे है. यही वजह है कि लोग iPhone X को खूब ट्रोल कर रहे हैं:
पढ़ें: फेस ID से लेकर कैमरे तक, iPhone X की खासियत सुन रह जाएंगे हैरान
1.
हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में ऐप्पल के iPhone को लेकर जितना क्रेज है शायद किसी दूसरे फोन के लिए नहीं है. जाहिर है इस बार भी कंपनी खूब मुनाफा कमाएगी, लेकिन इंटरनेट यूजर एक लाख रुपये के फोन की बात पचा नहीं पा रहे है. यही वजह है कि लोग iPhone X को खूब ट्रोल कर रहे हैं:
पढ़ें: फेस ID से लेकर कैमरे तक, iPhone X की खासियत सुन रह जाएंगे हैरान
1.
2.So the iPhone X will unlock with facial recognition instead of home button. I feel sorry for iPhone X already. pic.twitter.com/mCRn1gYLUT
— Vaibhav Vishal (@ofnosurnamefame) September 12, 2017
3.When you can't afford the new iPhone pic.twitter.com/vgKWGspN2Q
— Anurag Verma (@kitAnurag) September 12, 2017
4.The only #AppleEvent I've ever seen in my life pic.twitter.com/UKSLqPs4fc
— ㅤ ㅤ (@firkiii) September 12, 2017
5.Pic 1: When they announce the features of new iPhone
— Ojas. (@Ojasism) September 12, 2017
Pic 2: When they announce the price pic.twitter.com/x02PBQvOoC
6.#AppleEvent
— Catty. (@CatWomaniya) September 12, 2017
Me: I want iPhone 8.
Them: pic.twitter.com/hi7RBpuCmk
When you want to unlock your friend's iPhone with facial recognition. #AppleEvent pic.twitter.com/zrIRUkCcgB
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) September 12, 2017