विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

इंटरनेट पर कुछ इस तरह उड़ रहा है iPhone X का मज़ाक

हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में ऐप्‍पल के iPhone को लेकर जितना क्रेज है शायद किसी दूसरे फोन के लिए नहीं है.

इंटरनेट पर कुछ इस तरह उड़ रहा है iPhone X का मज़ाक
नई द‍िल्‍ली: ऐप्‍पल ने जब से अपना नया फोन iPhone X लॉन्‍च किया है तब से लेकर यह सुर्ख‍ियों में छाया हुआ है. इसका डिजाइन, डिस्‍प्‍ले, इंटीग्रेशन, कैमरा और चिप सेट सबकुछ पहले से अलग और बेहतर है. लेकिन एक और बात है जो इसे बेहद खास बना रही है और वह है इसकी कीमत. जी हां, 64GB के लिए आपको 89 हजार रुपये देंगे होंगे, लेकिन 256GB वाले iPhone X की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है. यह अब तक का सबसे महंगा फोन है. 

हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में ऐप्‍पल के iPhone को लेकर जितना क्रेज है शायद किसी दूसरे फोन के लिए नहीं है. जाहिर है इस बार भी कंपनी खूब मुनाफा कमाएगी, लेकिन इंटरनेट यूजर एक लाख रुपये के फोन की बात पचा नहीं पा रहे है. यही वजह है कि लोग iPhone X को खूब ट्रोल कर रहे हैं: 

पढ़ें: फेस ID से लेकर कैमरे तक, iPhone X की खासियत सुन रह जाएंगे हैरान

  1. 2. 3. 4. 5. 6.