विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर को कहा अलविदा

भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर को कहा अलविदा
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी कार्यकारी अधिकारी ने कुछ नई रोमांचकारी परियोजनाओं के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है।

समाचार पत्र 'यूएसए टुडे' के मुताबिक, ट्विटर के विलय और अधिग्रहण विभाग के प्रमुख ऋषि गर्ग के कंपनी छोड़ने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह कंपनी के सह संस्थापक जैक डॉर्से के साथ सीईओ डिक कॉस्टोलो को कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं।

गर्ग ने ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के कॉरपोरेट विकास एवं रणनीति के उपाध्यक्ष के रूप में शानदार सफर के बाद मैं आज (शनिवार) कंपनी को अलविदा कह रहा हूं।' गर्ग ने कहा, 'मैं कुछ नई रोचक परियोजनाएं करने जा रहा हूं।'

वह मई 2014 में ट्विटर से जुड़े थे। इससे पहले वह स्क्वेयर में कॉरपोरेट विकास विभाग के प्रमुख थे। गर्ग ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी टीम ने पिछले साल दर्जन भर अधिग्रहण किए, जिसमें पेरिस कोपेको, जिप डायल, टेलापार्ट, जॉइननिच जैसी कंपनियां शामिल हैं।'

फिलहाल, ट्विटर को पूर्ण समय प्रतिबद्धता के साथ नए सीईओ की तलाश है। इसके लिए निदेशक मंडल ने एक समिति गठित की है और निवर्तमान सीईओ कोस्टोलो के स्थान पर नए सीईओ की नियुक्ति के लिए खोजी फर्म स्पेंसर स्टुअर्ट को जिम्मेदारी सौंपी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, ऋषि गर्ग, अमेरिकी अधिकारी, Twitter, Rishi Garg, Jack Dorsey, जैक डॉर्से, डिक कॉस्टोलो, Dick Costolo