Aadhaar Card सिर्फ बड़ों या बच्चों का ही नहीं बल्कि अभी-अभी पैदा हुए नवजात बच्चों का भी बनता है. इसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है. अगर आपके घर में भी कोई बच्चा हुआ है तो आप भी बाल आधार कार्ड जरूर बनवा लें. क्योंकि यह भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स तक, सभी में बहुत काम आता है. कैसे बनता है ये Baal Aadhaar? साथ ही जानिए इससे जुड़ी हर एक बात.

Baal Aadhaar क्या होता है?
ये UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया बच्चों के लिए एक खास आधार कार्ड है. जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है. इसमें बच्चे का नाम, जन्मतिथि, फोटो और जेंडर दर्ज होता है. Baal Aadhaar को माता-पिता में से किसी एक के आधार से लिंक किया जाता है, ताकि बच्चे की पहचान और पते की पुष्टि हो सके. इसमें फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी शामिल नहीं होती.
ऑनलाइन Baal Aadhaar अप्लाई करने का तरीका
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर “My Aadhaar” सेक्शन में “Book an Appointment” विकल्प चुनें. इसके बाद अपना शहर चुनें और फिर मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें. फिर आप अपने नजदीकी Aadhaar Seva Kendra या एनरोलमेंट सेंटर के लिए तारीख और समय चुन सकते हैं. तय दिन पर उस माता-पिता को सेंटर जाना होता है, जिसका आधार बच्चे से लिंक किया जाएगा. वहां माता-पिता का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होता है और बच्चे से जुड़े दस्तावेज जमा किए जाते हैं. प्रक्रिया पूरी होने के बाद Baal Aadhaar कार्ड आपके पते पर 60 से 90 दिनों के भीतर डाक के जरिए भेज दिया जाता है. चाहें तो इसे UIDAI पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है.

Baal Aadhaar के लिए जरूरी दस्तावेज
इसमें बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से मिला डिस्चार्ज स्लिप शामिल होता है. इसके अलावा माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जरूरी होता है, जिससे बच्चे का रिकॉर्ड लिंक किया जाएगा. पते के प्रमाण के तौर पर भी माता-पिता का आधार कार्ड या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होता है.
क्यों जरूरी है Baal Aadhaar?
अगर आप अपने बच्चे के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या किसी अन्य सरकारी दस्तावेज से लिंक करना चाहते हैं, तो Baal Aadhaar होना बेहद जरूरी हो जाता है. इससे बच्चे का रिकॉर्ड शुरू से ही सरकारी सिस्टम में दर्ज हो जाता है, जो आगे चलकर बहुत काम आता है. आगे चलकर स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट और अन्य सरकारी प्रक्रियाएं भी आसान हो जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं