
फेसबुक ने नए यूजर्स से कहा, आधार में दर्ज नाम डालें.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुछ यूजर्स को आधार में दर्ज नाम पर अपना नाम डालने को कहा जा रहा है.
फेसबुक यह कदम फर्जी प्रोफाइल बनाने से रोकने के लिए उठा रहा है.
भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
संसद में नहीं बोल पाए तो सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक के जरिये की खेलों पर 'मन की बात'
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, "यह एक छोटा सा परीक्षण है, जहां हम लोगों को नए खाते खोलने के लिए अतिरिक्त भाषा मुहैया कराते हैं और उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जाता है, ताकि उनके दोस्त उनके आसानी से पहचान सकें." वर्तमान में, यह संदेश बहुत कम लोगों को प्राप्त हुआ है, जो फेसबुक का मोबाइल पर प्रयोग कर रहे थे. फेसबुक ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग अपना असली नाम ही डालें, ताकि वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकें."
Facebook और Whatsapp की जुगलबंदी में आया एक खास फीचर
फेसबुक यह कदम फर्जी प्रोफाइल बनाने से रोकने के लिए उठा रहा है. भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, जिसमें से 21.2 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन पर सक्रिय होते हैं. फेसबुक के दुनिया भर में कुल 2.1 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं