Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 2.2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Nokia 2.2 एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, याद करा दें कि इसका पुराना वेरिएंट Nokia 2.1 एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च किया गया था। एंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट एंड्रॉयड क्यू अपडेट पाने वाला पहला फोन होगा। भारतीय मार्केट में Nokia 2.2 की सीधी भिड़ंत Realme C2 और Redmi 7 जैसे फोन से होगी। आइए जानते हैं कि स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर Nokia 2.2, Realme C2 और Redmi 7 में कौन बेहतर है?
Nokia 2.2 vs Realme C2 vs Redmi 7 की भारत में कीमत
एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, भारत में Nokia 2.2 की कीमत 7,699 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। हालांकि, सीमित समय के कंपनी Nokia 2.2 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचेगी।
यह भी पढ़ें- Nokia 2.2 में कितना दम? पहली नज़र में...
यह ऑफर 30 जून तक उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि यह फोन स्टील और टंगस्टन ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। Nokia 2.2 को फ्लिपकार्ट, नोकिया ऑनलाइन स्टोर और देशभर के नामी रिटेल स्टोर में 11 जून से बेचा जाएगा। नोकिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
रियलमी सी2 (रिव्यू) की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में बेचा जाता है।
Redmi 7 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 7,999 रुपये में बेचा जाता है। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन को एक्लिप्स ब्लैक, कॉमेट ब्लू और लूनर रेड रंग में बेचा जाता है।
Nokia 2.2 बनाम Realme C2 बनाम Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाले Nokia 2.2 में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में वाटरड्रॉप नॉच है जिसे नोकिया ने डिस्क्रीट सेल्फी नॉच का नाम दिया है। डुअल सिम (नैनो) वाले रियलमी सी2 में 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी 7 में 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ 3 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी तक है और फोन में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। रियलमी सी2 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी। Realme C2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Redmi 7 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट दो रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी और 3 जीबी। स्टोरेज का एक मात्र विकल्प 32 जीबी है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Nokia 2.2 में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। Realme C2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है।
Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अब बात बैटरी क्षमता की। नोकिया 2.2 में जान फूंकने का काम करेगी 3,000 एमएएच की बैटरी। यह 5 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। रियलमी सी2 फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है तो वहीं रेडमी 7 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अब बात कनेक्टिविटी की। Nokia 2.2 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। Realme C2 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। Redmi 7 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।