विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2011

जिम्बाब्वे ने सात विकेट से जीता दूसरा वनडे

जिम्बाब्वे ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरारे: तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी के पांच विकेट के बाद वुसी सिबांडा और ततैंडा तायबू के अर्द्धशतकों से जिम्बाब्वे ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाई। तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी के लगातार मैचों में पांच विकेट से बांग्लादेश की टीम महज 188 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 44.1 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। सिबांडा ने 67 और तायबू ने नाबाद 61 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। हैमिल्टन मास्काद्जा ने 38 रन का योगदान दिया। इससे पहले विटोरी ने इमरूल कायेस को आठ और तमिम इकबाल को तीन रन पर समेटने के बाद शकिबुल हसन (26), नाजिर हुसैन और अब्दुल रज्जाक (35) को पवेलियन भेजा। जिम्बाब्वे ने छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में आसान जीत दर्ज की थी जो विटोरी का पहला टेस्ट मैच था। अल हसन, हुसैन और रज्जाक ने हालांकि यह स्कोर बनाकर कुछ सम्मान बचाया क्योंकि एक समय टीम का स्कोर 61 रन पर छह विकेट था जिससे उनपर वनडे का न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकार्ड बनाने का खतरा मंडरा रहा था जो 92 रन का था। हुसैन ने शकिबुल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 और आठवें विकेट के लिए रज्जाक के साथ 65 रन की भागीदारी निभाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, विकेट, वनडे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com