विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

देशी खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए आगे आए युवराज सिंह, पांच लाख रुपये दान दिए

देशी खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए आगे आए युवराज सिंह, पांच लाख रुपये दान दिए
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह ने कबड्डी वर्ल्‍डकप में भारतीय कबड्डी पुरुष टीम की जीत के बाद देश की कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए ‘क्राउड फंडिंग’ परियोजना में पांच लाख रुपये का योगदान दिया है.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जो भी राशि जुटाई जाएगी उसकी पेशकश सम्मान के तौर पर भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों को की जाएगी जो इस कोष का इस्तेमाल उभरते हुए नए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और कबड्डी के विकास में कर सकेंगे.

युवराज ने विज्ञप्ति में कहा, ‘कबड्डी के लिए कुछ करने का यह सही समय है, हमने हाल में कबड्डी वर्ल्‍डकप जीता है. वर्ल्‍डकप विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला खिलाड़ी होने के कारण मैं कबड्डी के विकास और अधिक खिलाड़ियों को जज्बे और गर्व के साथ इसके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैं यह योगदान देना चाहता हूं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबड्डी, वर्ल्‍डकप, युवराज सिंह, क्राउड फंडिंग, Kabaddi, WorldCup, Yuvraj Singh, Crowd Funding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com