विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

सचिन के लिए विश्वकप जीतना चाहता था : युवराज

मैन आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने खुलासा किया कि वह सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहते थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे मैन आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने शनिवार को खुलासा किया कि वह सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहते थे। फाइनल मैच के बाद युवराज ने कहा, मुझे खेद है कि मैं आपको निराश कर रहा हूं। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर के लिए जीतना चाहता था। युवराज ने अहमदाबाद में क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया पर टीम को जीत दिलाने के बाद कहा था कि वह किसी खास व्यक्ति के लिए विश्वकप जीतना चाहते हैं और फाइनल के बाद ही उसका खुलासा करेंगे। युवराज ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को संकट के दौर में उनका साथ देने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, जब मैंने अपना कैरियर शुरू किया तब सौरव कप्तान थे और उन्होंने मेरा खूब साथ दिया। जब मैंने उतार चढ़ाव देखे तो माही ने मेरा साथ दिया। माही बेहतरीन कप्तान है और जिसे भी छूता है, वह साना बन जाता है। सौरव और युवराज ने मेरा खूब साथ दिया। युवराज ने कहा, पिछले साल मैं चोट और खराब फार्म से जूझता रहा। रणजी मैचों के दम पर मैने वापसी की और सही समय पर फार्म में लौटा। नौ मैचों में 369 रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले युवराज ने कहा कि खराब दौर में मिली आलोचना से वह हैरान नहीं थे। उन्होंने कहा, आलोचना भी खेल का हिस्सा है। अच्छा नहीं खेलने पर इसे झेलना पड़ता है। अब हम जीत गए हैं तो आलोचना नहीं होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, विश्वकप, Yuvraj, Sachin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com