युवराज सिंह का कहना है कि अब उनकी टीम अगले दो लीग मुकाबलों में सम्मान के लिए खेलेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
डेक्कन चार्जर्स के हाथों मिली हार के बाद प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स के कप्तान युवराज सिंह का कहना है कि अब उनकी टीम अगले दो लीग मुकाबलों में सम्मान के लिए खेलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत सोमवार को डीवाई पाटील स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वॉरियर्स को छह विकेट से हरा दिया था। युवराज ने कहा, "हमें सभी तीनों मैच जीतने थे। दुर्भाग्यवश हमारे पक्ष में कुछ भी नहीं रहा। एक बार फिर बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। हम यह नहीं कह सकते कि हम कहीं भी बेहतर टीम हैं क्योंकि इसके लिए प्रदर्शन करना होता है।" उल्लेखनीय है कि आईपीएल-4 में पुणे वॉरियर्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें चार में उसे जीत मिली है जबकि आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आठ अंकों के साथ पुणे वॉरियर्स अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है। युवराज ने कहा, "हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। आगे आने वाले मुकाबलों में युवा और कुछ विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।"