पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ मिली जीत हासिल करने पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि वह टीम की लय से खुश हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ मिली आईपीएल की लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि वह टीम की लय से खुश हैं। पुणे वारियर्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 149 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। चिंताओं के क्षणों से पार पाते हुए जीत हासिल करने वाली टीम के कप्तान युवराज ने कहा, जीत जीत होती है, चाहे वह मुश्किल से मिले या आसानी से। मैं इसे लेना चाहूंगा। मैं टीम की लय से खुश हूं। युवराज ने मोहनीश मिश्रा की जमकर प्रशंसा की, जिन्होंने 21 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, मैं उससे कहता हूं कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करो, लेकिन वह पारी की शुरूआत करना चाहता है। उसका खेल छठे नंबर के हिसाब से है और वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। कप्तान ने कहा, मेरे आउट होने के बाद (रोबिन) उथप्पा ने तेजी से 25-30 रन बनाए और मोहनीश के साथ अच्छी साझेदारी की। मोहनीश मैच को अंत तक ले गया। युवराज टीम की गेंदबाजी से भी खुश दिखे और उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने पिछले मैच में भी जल्दी-जल्दी चार विकेट लिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स, युवराज सिंह