मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह छाती के संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह छाती के संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटे हैं। युवराज ने कहा कि वह सीने के संक्रमण से उबर गए हैं जिसकी वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सके। वह 15 जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा , मैं शत प्रतिशत फिट हूं। मुझे यकीन है कि चोट से जूझ रहे बाकी सीनियर भी फिट हो जाएंगे। मुझे इस दौरे का इंतजार है। युवराज ने कहा कि पिछले साल एशिया कप के लिए टीम से बाहर किया जाना विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का प्रेरणास्रोत रहा। कंधे की चोट और डेंगू से उबरकर युवराज विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने कहा , विश्व कप जीतने के बाद ही मुझे अहसास हुआ कि अच्छे समय में सभी आपके साथ होते हैं लेकिन गर्दिश में कोई नहीं। मेरे लिए वह बड़ा सबक था। उन्होंने कहा , वह मेरे कैरियर का सबसे कठिन दौर था। मैंने उससे अहम सबक सीखा। चोट, बीमारी और टीम से बाहर होने के दर्द से एक साथ जूझना कठिन होता है। पिछले साल विश्व कप मेरा लक्ष्य था लिहाजा वह बड़ा प्रेरणास्रोत रहा। मैंने अच्छी तैयारी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, इंग्लैंड दौरा, फिट