विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

सचिन से प्रेरणा लेकर ही शानदार वापसी कर सके युवी

सचिन के लिए विश्व कप जीतने की बात कहने वाले युवराज खराब फॉर्म के बाद यदि शानदार वापसी करने में कामयाब रहे, तो उसका श्रेय इस चैम्पियन बल्लेबाज को ही जाता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतने की बात कहने वाले युवराज सिंह खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के बाद यदि शानदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं, तो उसका श्रेय भी इस चैम्पियन बल्लेबाज को ही जाता है। पिछले साल फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के कारण आलोचना झेलने वाले युवराज ने विश्व कप में चार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस बदलाव के राज के बारे में पूछने पर उनकी मां शबनम सिंह ने बताया कि इसके पीछे उनके गुरुओं का आशीर्वाद और सचिन से मिली प्रेरणा है। शबनम ने कहा, युवराज ने वापसी की है, तो अपने गुरुओं के आशीर्वाद और सचिन की वजह से। लगातार आलोचना से वह इतना परेशान हो गया था कि उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। उसने सचिन से प्रेरणा ली, जो अपने करियर में खराब दौर से गुजरकर शानदार वापसी करते हुए शीर्ष पर पहुंचे। उसी की बदौलत आज युवराज ने जबर्दस्त वापसी की। उन्होंने कहा, जिस तरह सचिन अपने बल्ले से जवाब देने में विश्वास रखते हैं, वही फलसफा युवराज का है। शबनम ने कहा कि विश्व कप के दौरान युवराज पर काफी दबाव था और वह रातों को चैन से सो नहीं पाता था, लेकिन फाइनल जीतने के बाद अब वह सुकून महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, सभी की नजरें उसी पर थीं। वह कई बार रातों को उठकर बैठ जाता था। उसे उल्टियां भी होने लगी थी। इतने दबाव के बीच अच्छा खेलना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे गर्व है कि उसने ऐसा कर दिखाया। यह पूछने पर कि विश्व कप जीतने के बाद उसकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी, शबनम ने कहा कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था और वह खुशी के मारे चीख रहा था। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद उसने पूछा था कि अगर हम विश्व कप जीत गए तो क्या होगा। मैंने कहा कि भारत ही जीतेगा, तो उसका जवाब था कि मैं खुशी के मारे पागल हो जाऊंगा। उसके जज्बात मैदान पर सभी ने देखे। यह पूछने पर कि बतौर खिलाड़ी युवराज के भीतर आए बदलाव को विश्व कप में सभी ने देखा, लेकिन क्या निजी जिंदगी में भी वह बदल गया है, उन्होंने ना में जवाब दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, फिटनेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com