विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2017

विश्‍व मुक्‍केबाजी सीरीज में मनोज कुमार अपना मुकाबला हारे...

भारतीय बॉक्‍सर मनोज कुमार का विश्व मुक्केबाजी सीरीज में ब्रिटिश लायनहर्ट्स की तरफ से पदार्पण निराशाजनक रहा.

विश्‍व मुक्‍केबाजी सीरीज में मनोज कुमार अपना मुकाबला हारे...
मनोज ने विपक्षी बॉक्‍सर को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिरकार उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
लंदन: राष्ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीत चुके भारतीय बॉक्‍सर मनोज कुमार का विश्व मुक्केबाजी सीरीज में ब्रिटिश लायनहर्ट्स की तरफ से पदार्पण निराशाजनक रहा और उन्हें टीम की सेमीफाइनल में अस्ताना आर्लन्स कजाखस्तान के हाथों हुई हार के दौरान असलानबेक श्यामबेरगेनोव से पराजय का सामना करना पड़ा.

 भारतीय मुक्केबाज को पांच दौर के वेल्टरवेट (69 किग्रा) मुकाबले में 47-48, 46-49, 46-49 से हार का सामना करना पड़ा. उनकी टीम ब्रिटिश लायनहर्ट्स ने दो चरण का यह मुकाबला 3-7 से गंवाया.

अपने मुकाबले के दौरान मनोज ने काफी कड़ी चुनौती पेश की और इस बीच चौथे राउंड में जीत भी दर्ज की लेकिन श्यामबेरगेनोव आखिर में यह मैच जीतने में सफल रहे. मैच में दोनों बॉक्‍सरों के बीच काफी नजदीकी मुकाबला हुआ लेकिन जीत असलानबेक की हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com