ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान क्रिस गेल के बीच जारी विवाद खत्म हो जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान क्रिस गेल के बीच जारी विवाद खत्म हो जाएगा। डब्ल्यूआईसीबी ने इस विवाद का हल निकालने के लिए गेल के सामने सकारात्मक बातचीत का ताजा प्रस्ताव रखा है। गेल बिना किसी कारण से भारत के साथ जारी श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम से हटाए जाने को लेकर डब्ल्यूआईसीबी से नाराज हैं और इसे लेकर उन्होंने केएलएस स्पोटर्स को दिए गए रेडियो इंटरव्यू के माध्यम से डब्ल्यूआईसीबी की जमकर आलोचना की थी। मामले को सुलझाने के लिए गेल, डब्ल्यूआईसीबी और वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ रामदीन के बीच 14 जून को बातचीत हुई थी लेकिन उस बैठक में कई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं दिखा था। एक वेबसाइट के मुताबिक डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्नेस्ट हिलारे ने बातचीत जारी रखने के लिए गेल को एक पत्र लिखा है। हिलारे ने लिखा है कि डब्ल्यूआईसीबी गेल के साथ फिर से बातचीत चाहता है क्योंकि उसका मानना है कि 14 जून की बैठक में तीनों पक्षों के बीच सतही बातों पर ही चर्चा हुई थी जबकि मुख्य मुद्दा कुछ और ही है। इसी के मद्देनजर हिलारे ने गेल से कहा है कि डब्ल्यूआईसीबी उनसे एक बार फिर बात करना चाहता है क्योंकि वह एक खिलाड़ी के तौर पर गेल की अहमियत और योगदान को समझता है और उसकी कद्र करता है। हिलारे ने कहा कि डब्ल्यूआईसीबी चाहता है कि गेल इस बार सकारात्मक सोच के साथ मामले को सुलझाने के मकसद से बातचीत के लिए आएं तो बेहतर होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेस्टइंडीज, विवाद, क्रिस गेल