विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

अपने पिता की तरह पर्दे पर कभी धमाल नहीं मचा पाए शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत, सबूत है ये 5 फ्लॉप फिल्में

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर मुश्किलों में आ गए हैं. उन्हें बेंगलुरु पुलिस ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. सोमवार को सिद्धांत कपूर के बड़ी खिलाफ कार्रवाई की गई है.

शक्ति कपूर और सिद्धांत कपूर

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर मुश्किलों में आ गए हैं. उन्हें बेंगलुरु पुलिस ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. सोमवार को सिद्धांत कपूर के बड़ी खिलाफ कार्रवाई की गई है. ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है. जांच में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. सिद्धांत कपूर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन वह अपने पिता शक्ति कपूर और बहन श्रद्धा की तरह नाम नहीं कमा सके. सिद्धांत कपूर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकतीं. एक नजर उनकी फिल्म लिस्ट पर.

फिल्म- शूटआउट एंड वडाला
सिद्धांत कपूर की यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया था. शूट आउट एंड वडाला में मुख्य भूमिका के तौर पर जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, सोनू सूद और तुषार कपूर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. शूट आउट एंड वडाला बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

फिल्म- हसीना पारकर
इस फिल्म में सिद्धांत कपूर बहन श्रद्धा के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने दाऊद इब्राहिम की भूमिका अदा कर चुके हैं. फिल्म हसीना पारकर साल 2017 में आई थी. लेकिन उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप साबित हुई. 

फिल्म- यारम
शक्ति कपूर ने बेटे की यह फिल्म साल 2019 में आई थी. इस फिल्म में भी उनके काम को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. फिल्म यारम में सिद्धांत कपूर के साथ प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में थे. 

फिल्म- हेल्लो चार्ली
सिद्धांत कपूर की यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. 

फिल्म- चेहरे
इस फिल्म में सिद्धांत कपूर ने एक गूंगे का रोल किया था. लेकिन उनका यह रोल भी दर्शकों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ सका. फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रघुबीर यादव और अनु कपूर सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Siddhanth Kapoor, Siddhanth Kapoor Arrested, Siddhanth Kapoor Drugs Case, Siddhanth Kapoor Controversy, Shakti Kapoor Son Siddhant Kapoor, Shraddha Kapoor Brother Siddhanth Kapoor, Actor Siddhanth Kapoor, Siddhanth Kapoor Movies, Siddhanth Kapoor Flop Movies, Shoot Out And Wadala, Haseena Parkar, Yaram, Hello Charlie, Chere, सिद्धांत कपूर, सिद्धांत कपूर गिरफ्तार, सिद्धांत कपूर ड्रग्स केस, सिद्धांत कपूर विवाद, शक्ति कपूर बेटा सिद्धांत कपूर, श्रद्धा कपूर भाई सिद्धांत कपूर, अभिनेता सिद्धांत कपूर, सिद्धांत कपूर फिल्में, सिद्धांत कपू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com